Sunday, April 28, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

मणिपुर में सेना के काफिले पर आतंकी हमला ,कर्नल की परिवार समेत मौत , 4 क्यूआरटी सदस्य भी शहीद

अंग्वाल न्यूज डेस्क
मणिपुर में सेना के काफिले पर आतंकी हमला ,कर्नल की परिवार समेत मौत , 4 क्यूआरटी सदस्य भी शहीद

नई दिल्ली । आतंकियों ने शनिवार को एक बार फिर से सेना को अपना निशाना बनाया है । मिली जानकारी के अनुसार , मणिपुर के सूरजचंद जिले में आतंकियों ने घात लगाकर हमला किया । इस घटना में असम राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल विप्लव त्रिपाठी और उनका परिवार शहीद हो गया। इतना ही नहीं इस हमले में 4 क्यूआरटी सदस्यों की भी मौत हो गई है । यह हमला सिंगनगट उपखंड के पास ये हमला किया गया । इस घटना में घायल हुए अन्य जवानों को बेहियांग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थानांतरित कर दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार , शनिवार दोपहर आतंकियों ने सेना के जवानों को ले जा रहे एक काफिले पर हमला किया । काफिले में त्वरित प्रतिक्रिया दल के साथ अधिकारी के परिवार के सदस्य भी थे । इस दौरान आतंकियों ने आईडी ब्लास्ट करते हुए काफिले पर हमला किया । इस हमले के पीछे मणिपुर की पिपुल्स लिबरेशन पार्टी का हाथ बताया जा रहा है । 

इस घटना को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने इस घटना को कायरता की प्रतीक बताया और इसकी निंदा की है । रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना शनिवार सुबह करीब 10 बजे सूरज चंद जिले में म्यांमार सीमा के पास हुई । असम राइफल्स के एक काफिले पर आतंकवादियों के एक अज्ञात समूह ने घात लगाकर हमला किया । 


असल में मणिपुर की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी का गठन 1978 में किया गया था । इसे भारत सरकार ने आतंकी संगठन घोषित किया है ।  मणिपुर में यह संगठन भारतीय सुरक्षाबलों पर पहले भी हमले करता रहा है । यह आतंकी संगठन स्वतंत्र मणिपुर की मांग करता रहा है । इसका संगठन का गठन बिश्वेसर सिंह ने किया था ।   

 

Todays Beets: